अपना बोझ प्रभु पर डाल
Hindi, स्तुति आराधना
Unknown Artist
अम्बर भी नया
आओ हम यहोवा के लिये
आओ हम यहोवा का धन्यवाद करें
आखिरी नरसिंगा फूँ
आज है पुकार पुकार
आत्मा मण्डराता
आदर के योग्य
आदि और अंत तू ही है
आनंद आनंद आनंद है
आनंदित रहो प्रभु में आनंदित रहो
आये है हम तेरे चरणों मे
आया मसीह दुनिया में
आया रे ... फिर वही मौसम
आराधना मे है
आराधना हो आत्मा से
आराधना हो आराधना
आराधना हो तुम्हारी प्रभुजी
आराधना हो स्वर सुसज्जित
आवाज़ उठायेंगे
आशीष तुझसे चाहते
आसमा पे नज़र आए
आसमा से ऊँचा
आसमानों में है, मेरा भी
इबादत करो
इस सुंदर दुनिया
उठ हो प्रकाशमान
उत्पन्न हुआ स्वर्गीय लाल
उपकार की भेंटें अपनी
उस क्रूस की क्या बात है
उसने दाखरस और तेल उंडेला
ए मेरे मन, प्रभु की
ए सोने वाले जाग
एक बार तू मसीहा का
ओ आकाश और सुर्य
ओ मैंने पहले से कह
कब तक खुदा मेरे कब
क्या दिन ख़ुशी का आयाहां
करते हैं तेरी हम स्तुति
क्रूस उठाकर, खून बहाकर
क्रूस की दास्ताँ सुनले ये जहां
क्रूस ही के पास जहाँ खून बहा
क्रूस ही तेरा निशान
कल किसने देखा है
कैसा अनोखा, यीशु का प्यार
कामयाब होंगे हम
कितना महान परमेश्वर
कितना हसीन वादा ये
कोई नरसिंगा फूँक
कौन बचायेगा
खुदा से मांगो मिलेगा
खुदावंद अपने लोगों में
खूबसूरत है मसीह तू
ख्रिस्त येशु दयालु
खुल जायेंगी किताबें
खुशियों की बहार लिए
खुशी खुशी मनाओ
गुलशन में फ़ूलो
गाते है बजाते
गाने का दिल
गिन गिन के स्तुति
चखकर मैंने जाना
चमका सितारा आज चरणी
चले जाना है
चलें मसीह के साथ हम
चले हो तुम खुदा
चाहते हैं तुझसे
चाहो तो आओ तुम मेरे साथ
छू मुझे छू
छु लिया
जंगली दरख्तों के
जब से प्यारा यीशु
जय जय प्रभु येशु की
जय जय यीशु, जय जय यीशु
जय देने वाले प्रभु येशु
जैसे माता संभालती है
जागो सोने वालो
ज़िन्दगी मेरी बदल गई
जिस नाम में
जीवन की राहों पैर ए
जीवन में जो गीत प्रभु
जीवन से भी उत्तम
जो क्रूस पर कुर्बां है
झण्डा मसीह का
झण्डा है प्रेम का
तू ही ज़िन्दगी है
तू ही रब है
तन मन और धन उसे दो
तुने ये क्या कर दिया
तुम जगत की ज्योति हो
तुम दुनिया के नूर हो
तुम प्यारे प्रभु की सेवा में
तेरे आसन के पास आऊं
तेरे फज़ल से मसीहा
तेरे रूह की आग
तेरे लहू के वसीले
तेरे लहू से पाप धोता हूँ
तेरे लहू से मुझे धोले तू प्रभु
तेरा कलाम ज़माने में
तेरा प्यार है महान
तेरा लहू पाक करता है
तेरी आराधना करूँ
तेरी इच्छा पूरी हो जाये
तेरी रहमत अब्दी है
तेरी हुज़ूरी का बादल
तारीफ़ तारीफ़
नाम लियो रे
नीले आसमां के
पढ़ के कलाम
प्यार मिलता है
प्यारों हिम्मत बांधो
प्रे फॉर इंडिया (Pray for India)
Anil Kant
प्रभु का आनंद है
प्रभु का धन्यवाद करूँगा
प्रभु तेरा प्यार
प्रभु परमेश्वेर
प्रभु मेरा जीवन
प्रभु महान
प्रभु महान, विचारूँ कार्य तेरे
प्रभु यहोवा मुझमें
परमपिता की हम
पर्वतो को देखूंगा
पराक्रमी खुदा
प्रार्थना में जो
प्रार्थना में जो कुछ मांगा
पवित्र अति पवित्र स्थान में
पवित्र आत्मा आ
पाक यहोवा मुझे
पावन है वो प्रभु
फिर से वो आग बरसा
बुद्धि और सब ज्ञान
बिजलियाँ चमकेंगी
बिनती सुनले येशु प्यारे
बोलो जय मिलकर जय
भजता क्यों नहीं रे
भजने आयें हैं पिताजी
भजो मीठा नाम
भर दे मुझको यीशु
भूले और भटके थे हम
मै तो आता प्रभु
मैं यीशु के साथ नूर में चलूँगा
मुक्ति दिलाये
मुझ पे रहेम् कर
मन का दीप जला
मैंने पूछा जोश
मन मंदिर में बसने वाला
मुबारक है जिसके
मुबारक है वो आदमी
मेरे खुदावंद
मेरे गीतों का विषय
मेरे जीवन का मकसद
मेरे दिल में नया गाना
मेरे मन कर ले
मेरा एक ही मित्र यीशु
मेरा खुदा हर रोज़
मेरा जीवन तुझ
मेरी आँखें खोलो यीशु
मेरी रूह खुदा
मेरी लाश को
मसीह आया ज़मीं
मसीह तू मेरी ज़िन्दगी
महिमा से तू जो भरा हुआ
मांगो तो मिल जायेगा
मिलकर हम सन्ना
मोहब्बत खुदा की
ये दुःख हट जाएगा
येशु आ (तेरे पास आता हूँ)
येशु तू है
येशु नाम
येशु मुझे प्यार करता
येशु मसीह की हो जय
येशु मसीह तेरे जैसा है कोई नहीं
येसु नाम मिला
यही समय है
यहोवा का धन्यवाद करो
यहोवा चरवाहा मेरा
यहोवा निस्सी, यहोवा निस्सी
यहोवा, यहोवा
यीशु का नाम सुखदाई
यीशु का प्रेम है
यीशु को मैं सब कुछ देता
यीशु ने अपना खून बहा के
यीशु नाम में उद्धार हमको
यीशु प्यार तेरा मैने जान लिया
यीशु बुलाता तुम्हें
यीशु राजा, मुक्तिदाता
यीशु सलीब पर मुआ
रक्तम जयम
रब्ब की होवे सन्ना
रूह-ए-पाक हमपे
राजाओं का राजा है
राजाधिराज, महिमा के साथ
रोशनी
ले चल मुझे
ले लीन्हा ख्रिस्त अवतारा
वंदना करते हैं हम
वो खुदा मेरा चरवाहा है
शून्य से लेके तूने मुझे
शांति से
शारोन का गुलाब
स्तुति आराधना ऊपर जाती है
संतोष उमड़ रहा
सदा मै स्तुति करूँगा
सेनाओं का यहोवा
सुनो सुनो यीशु आयेगा
सुबह हो या शाम
संभाल प्रभु जी
स्वर्ग की ओस, तू मेरी
स्वर्ग से उंडेल
संसार से मन फिराओ
सारी सृष्टि के मालिक तुम्हीं हो
सिय्योन के सफर में
सिय्योन देश हमारा देश
सिर्फ एक नज़र उठा के
सिर्फ तू है
हे जग स्वामी,
है दी आवाज़ फरिश्तो
हे यीशु महान
हम मसीह की कलीसिया
हम्द तेरी यहोवा
हर दिन मसीह
हर पल का तू ही है खुदा
ह्रदय भेंट चढ़ायें
हल्लेलुयाह स्तुति करेंगे हमेशा
हालेलुयाह स्तुति गायें हम
हालेलुयाह हालेलुयाह गायेंगे
हो जय जयकार
हो तेरी स्तुति और आराधना
होके कुर्बान हर गुनाह
होसन्ना होसन्ना