Lyrics Home | Browse by Language| Album | Artist | Top Viewed

झण्डा मसीह का


    • झण्डा मसीह का उठायेंगे हम,
    • बोलो यीशु की जय,
    • प्रभु यीशु की जय,
    • यीशु के लहू की जय जय जय

    • अंधों को आँखें,
    • ज्योति जगत को, 
    • तुम ही हमारी आशा – 2
    • हमको बचाने रक्त बहाने,
    • क्रूस विराजे तुम राजा,
    • मिलकर करेंगे हम्द-ओ-सना हम,
    • यीशु के नाम की जय जय जय,
    • बोलो...

    • भूखों को रोटी,
    • प्यासों को जल भी,
    • मृतकों को तुमने जिलाया-2
    • गिरते हुओं को तुमने उठाया,
    • दलितों को गले लगाया-2
    • महिमा करेंगे धन्य कहेंगे,
    • यीशु के नाम की जय जय करें,
    • बोलो ...

    • आँधी थमा दी,
    • सागर में शांति,
    • पानी पर चलते प्रभु जी-2,
    • भूतों को तुमने पल में निकाला,
    • यीशु के नाम में शक्ति,
    • बढ़ते चलेंगे, ऊँचा करेंगे,
    • यीशु के नाम की जय जय करें,
    • बोलो...

  • Album: स्तुति आराधना, Artist: Unknown Artist, Language: Hindi, Viewed: 739 times