Lyrics Home | Browse by Language| Album | Artist | Top Viewed

तेरे लहू के वसीले



    • तेरे लहू के वसीले
    • हो गये पाप क्षमा
    • तेरी सलीब से यीशु
    • पा गये रोगी शिफ़ा
    • तेरा लहू, तेरा लहू, तेरा लहू
    • करता है पाप क्षमा

    • हड्डियों में जान जो न हो
    • यीशु का खून माँग ले
    • दर्द बयाँ जो न हो
    • यीशु का खूँ माँग ले
    • दिल को सुकून जो न हो
    • यीशु का खून माँग ले
    • बहता लहू बहता लहू बहता लहू
    • देता है हमको शिफ़ा
    • तेरे लहू...

    • लहू की कीमत ज़रा
    • मरियम की ममता से पूछ
    • इकलौते बेटे का दाम
    • पाक यहोवा से पूछ
    • पूरी शिफा का पैगाम
    • काँटों और कोड़ों से पूछ
    • पाक लहू पाक लहू पाक लहू
    • हमको भी देगा जयाँ (छुटकारा)
    • तेरे लहू...

    • सोने और चांदी से भी
    • यीशु का खूँ कीमती
    • घोड़ों और रथों से भी
    • यीशु का खूँ कीमती
    • रिश्तों और नातों से भी
    • यीशु का खूँ कीमती
    • जिंदा लहू जिंदा लहू जिंदा लहू
    • देता है हमको पनाह
    • तेरे लहू...
    • rigevidon reddit rigevidon headache rigevidon quantity
  • Album: स्तुति आराधना, Artist: Unknown Artist, Language: Hindi, Viewed: 26505 times