Lyrics Home | Browse by Language| Album | Artist | Top Viewed

बिजलियाँ चमकेंगी


    • बिजलियाँ चमकेंगी,
    • तुरहियाँ फ़ूकेंगी,
    • मेरा यीशु मुझे लेने आयेगा,
    • हाँ, मेरा यीशु मुझे लेने आयेगा

    • भूकंप धरती को देंगे हिला,
    • भूख और अकाल में, सारा जहाँ,
    • होगी लड़ाइयाँ चारों तरफ,
    • फिर भी रखेंगे धीरज हम सब

    • झठे नबी होंगी, सब लो जमाँ,
    • धोखा वो देंगे, सब को यहाँ,
    • हम पर ना होगा उनका असर,
    • आत्मा की भरपूरी में अगर

    • सारा जगत उसकी आमद को,
    • देखेंगे उसके जलाल को,
    • रोयेंगे छाती वो पीटेंगे,
    • ठुकराया जिन सबने यीशु को

    • सोये हैं जो प्यारे यीशु के संग,
    • क्षण में उठेंगे विश्वासी जन,
    • कब्रें खुलेंगी ना कोई डर,
    • मृत्यु का होगा अब ना असर

  • Album: स्तुति आराधना, Artist: Unknown Artist, Language: Hindi, Viewed: 725 times